सरिताताल में साहसिक पर्यटक के नाम पर हो रही गतिविधियों की अनुमति को निरस्त करने की मांग की

Advertisement

नैनीताल। नैनीताल कालाढूंगी मार्ग स्थित सरिताताल क्षेत्र में साहसिक पर्यटन के नाम पर हो रही गतिविधियों की अनुमति को ग्रामीणों ने निरस्त करने की मांग की है। जिसके लिए ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के ईई को ज्ञापन सौंपा है।
ग्राम प्रधान मोहिनी कनवाल की ओर से ईई सिंचाई विभाग को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि खुर्पाताल ग्राम पंचायत के सरिताताल क्षेत्र में सिंचाई विभाग की ओर से साहसिक पर्यटन के लिए अनुमति दी गई थी। लेकिन ग्रामीणों की ओर से पूर्व में लिखित व मौखिक रूप से इस अनुमति पर आक्रोश जताया था। लेकिन उसके बाद भी एक व्यक्ति को विभाग की ओर से यहां साहसिक गतिविधियों के संचालन के लिए अनुमति दी गई। जिसके चलते यहां अब अवैध निर्माण किये जा रहे हैं। बीती रात भी एक व्यक्ति की ओर से यहां अवैध रूप से निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। रात ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कार्य रोका। उन्होंने कहा कि नियमो के अनुसार ग्रामीणों की आपत्ति के बाद भी यह विभाग की ओर से दी गई अनुमति स्वतः ही निरस्त हो जानी चाहिए। उन्होंने क्षेत्र में बार बार विवाद की स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द अनुमति निरस्त करने की मांग की है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement