प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध फड़ लगाने पर कोतवाली में की शिकायत, की कार्रवाई की मांग
नैनीताल। नैनीताल के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध फड़ लगाने को लेकर ईओ नगर पालिका ने कोतवाली में शिकायत की है। उन्होंने एक महिला के खिलाफ नामज़द शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।बता दें कि मल्लीताल में झील किनारे लगे प्रतिबंधित क्षेत्र में लगे अवैध फड़ों को पालिका की ओर से हटाकर पालिका के सामने लगवाई गई हैं। लेकिन कुछ लोग अभी भी प्रतिबंधित क्षेत्र में फड़ लगा रहे हैं। बीते रोज एक महिला की ओर से लगाए फड़ को हटाने को जब पालिका की टीम वहां पहुंची तो महिला ने दुकान नहीं हटाई। जब टीम ने महिला से दुकान हटाने को कहा तो महिला ने टीम से अभद्रता कर दुकान हटाने से मना कर दिया। जिसके बाद पालिका की टीम को वापस लौटना पड़ा । इधर मामला ईओ के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने कोतवाली में ल महिला की नामजद शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। ईओ ने बताया कि नियमों का उलंघन कर प्रतिबंधित क्षेत्र में फड़ लगाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। ताकि अन्य लोगों को सबक मिल सके।