दिल्ली निवासी पर्यटक ने शराब पीकर करा हंगामा, पुलिस ने की कार्रवाई

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली में शराब पीकर हंगामा काट दिया। जब पुलिस के साथ अभद्रता की पुलिस ने युवक पर कार्रवाई कर हवालात में बन्द कर दिया।जानकारी के अनुसार मल्लीताल कोतवाली में जाकर एक दिल्ली निवासी शराबी पर्यटक ने हंगामा काट दिया। पुलिस ने तीन बार शराबी को कोतवाली बाहर भगा दिया। लेकिन उसके बाद भी वह कोतवाली में आकर हंगामा करता रहा। जब पर्यटक ने पुलिस से अभद्रता करनी शुरू की तो पुलिस ने पर्यटक को पकड़कर अस्पताल लेजाकर मेडिकर कराया। जिसके बाद पुलिस ने उस पर कारवाई कर हवालात में बन्द कर दिया। हवालात में भी शराबी ने हंगामा काट दिया। जिससे कोतवाली में मौजूद पुलिस कर्मी परेशान हो गए। पूरी रात शराबी को शान्त करने की कोशिश की लेकिन वह चुप नहीं हो पाया।एसएसआई जगबीर सिंह ने बताया कि मोनू कुमार के खिलाफ 185 के तहत कार्रवाई करते हुए । सुबह जमानत पर छोड़ दिया है।

Advertisement