डीएसबी परिसर के अर्थशास्त्र विभाग में दीपक देशवाल ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी ।

नैनीताल l डीएसबी परिसर के अर्थशास्त्र विभाग में दीपक देशवाल ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी । देशवाल ने पब्लिक एक्सपेंडिचर एंड इकॉनमी ग्रोथ इन हरियाणा विषय पर शोध किया । दीपक देश वाल ने प्रॉफ पदम सिंह बिष्ट के निर्देशन में पीएचडी की । प्रॉफ पदम सिंह बिष्ट पूर्व में विभागाध्यक्ष तथा संकायाध्यक्ष कला , डी एस डबलु रह चुके है । दीपक देशवाल प्रॉफ बिष्ट के 50 वे शोध छात्र है । प्रॉफ पदम सिंह बिष्ट ने विभाग से अवकाश प्राप्त कर लिया है ।प्रॉफ रजनीश पांडे विभागाध्यक्ष तथा संकाय आध्यक्ष कला ने मौखिक परीक्षा संपन्न कराई। इस अवसर पर डॉ नंदन बिष्ट ,डॉ ऋचा गिनवाल ,डॉ दलीप ,डॉ अमित मेलकानी ,डॉ अंकिता सहित शोध छात्र उपस्थित रहे ।
Advertisement
Advertisement









