डीडीपीएसए कांउसिल जूनियर एंड सीनियर गर्ल्स टेबल टेनिस टूर्नामेन्टसीनियर एवं जूनियर वर्ग में समरवैली स्कूल के खिलाड़ियों ने जीता
देहरादून। द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में डीडीपीएसए कांउसिल जूनियर एंड सीनियर गर्ल्स टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट में सीनियर एवं जूनियर वर्ग में समरवैली स्कूल के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम करते हुए खिताब अपने नाम किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत खेली जा रही प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में वैल्हम गर्ल्स स्कूल एवं समरवैली स्कूल के बीच फाइनल मैच खेला गया औैर मैच में समरवैली की खिलाडियों ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच को 3-1 से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।
जूनियर वर्ग का एकल वर्ग का फाइनल मैच, समर वैली की शनाया सचदेवा और वैल्हम गर्ल्स स्कूल की रिया के मध्य खेला खेला गया और जिसमें शनाया सचदेवा ने शानदार खेल का परिचय देते हुए 3-0 के जीत हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा किया।
इस दौरान सीनियर वर्ग का एकल वर्ग का फाइनल मैच समर वेली स्कूल की अदिश्री भारद्वाज और वैल्हम गर्ल्स स्कूल की मान्या गुप्ता के मध्य खेला गया और जिसमें समर वैली स्कूल की अदिश्री भाऱद्वाज ने 3-0 के सैट से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया।
इस अवसर पर जूनियर वर्ग में वैल्हम गर्ल्स स्कूल और उप विजेता टीम द हैरिटेज स्कूल रही। सीनियर वर्ग में समरवैली स्कूल विजेता एवं उप विजेता टीम वैल्हम गर्ल्स स्कूल रही। एकल वर्ग में जूनियर वर्ग में विजेता शनाया सचदेवा समर वैली स्कूल विजेता रही जबकि वैल्हम गर्ल्स स्कूल की रिया उप विजेता रही।
इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल की सलाहकार चारू चौधरी एवं स्कूल की प्रधानाचार्या डॉक्टर अंजू त्यागी ने विजेताओं और उप विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनेक खेल प्रेमी शामिल रहे।