रंगकर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर दिनभर किया प्रदर्शन, प्रशासन के साथ वार्ता रही बेनतीजा, कर्मचारियों ने चेतावनी दी 17 अक्टूबर से आंदोलन तेज करेंगे

नैनीताल। पोस्टर फाड़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है शनिवार को भी पालिका कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर आरोपी रंग कर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग की l अपर जिला अधिकारी अशोक कुमार जोशी और पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी की मध्यस्थता में निकाय कर्मचारियों और रंगकर्मियों के बीच विवाद सुलझाने का प्रयास किया गया लेकिन वार्ता में कोई हल नहीं निकल पाया जिसके बाद वार्ता बेनतीजा रही। इस दौरान नगर निकाय कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी से अभद्रता करने वाले रंगकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और रंगकर्मियों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। बैठक के दौरान देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के महासचिव सोनू सहदेव ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर शनिवार शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सफाई कर्मचारी नैनीताल में सफाई व्यवस्था ठप कर देंगे और 17 सितंबर को मुख्यमंत्री समेत राज्यपाल के प्रस्तावित नैनीताल दौरे का विरोध करेंगे। करीब 5 घंटे तक चले हंगामे के बाद अभद्रता करने वाले रंग कर्मियों को बैठक सभागार में बुलाया गया। राम कर्मियों को बैठक में देख पालिका कर्मियों का पारा चढ़ गया जिसके बाद पुलिस उन्हें तथा उनके साथ आए अन्य लोगों को नगर पालिका सभागार से कोतवाली ले गई जहां सीओ विभा दीक्षित ने रंग कर्मियों से पूछताछ की।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा शुक्रवार को गोपनीय तरीके से बैठक कर रंगकर्मियों और पालिका के बीच उपजे विवाद को रफा-दफा करने और अधिशासी अधिकारी द्वारा रंगकर्मियों से माफी मांगे जाने के मैसेज के मामले पर पालिका सभासदो में नाराजगी जताई गई जिसको लेकर सभासदों ने अपर जिलाधिकारी के सामने आपत्ति दर्ज की। जिसके बाद अपर जिला अधिकारी ने सभासदों को बताया कि उनके द्वारा कोई बैठक नहीं बुलाई गई थी ना ही अधिशासी अधिकारी के द्वारा कोई माफी मांगी गई है सोशल मीडिया पर चल रही जानकारियां गलत है। इस दौरान देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद, महासचिव सोनू सहदेव रवि कुमार,सोनू कुमार,पवन यादव,मंगू कुमार,कमल कुमार संदीप कुमार,भुवन कुमार।
निकाय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन चीलवाल, हंसा दत्त बहुगुणा, सुनील खोलिया, साजिद अली,हेमंत वाल्मीकि, शिवराज सिंह नेगी,गोविंद रावत, नरेंद्र रावत, ईश्वर दत्त बहुगुणा,कुंवर,नंदन, हेम चंद्र पंत,गिरीश चंद्र,राजेंद्र उप्रेती राजेंद्र कुमार धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे l ईओ

Advertisement