भाजपा मंडल नैनीताल द्वारा मललीताल स्थित गुरुद्वारे में वीर बाल दिवस के अवसर पर दश्मेश पिता गुरू गोविन्द सिंह जी तथा उनके चारों वीर सहजादौ को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई

नैनीताल l भाजपा मंडल नैनीताल द्वारा, मललीताल स्थित गुरुद्वारे में ,वीर बाल दिवस के अवसर पर दश्मेश पिता गुरू गोविन्द सिंह जी तथा उनके चारों वीर सहजादौ को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी का सानिंध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में विधायक नैनीताल सरिता आर्य , जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट , उपाध्यक्ष दया पोखरिया, मन्त्री शांति मेहरा ,मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ,मनोज जोशी,अरविंद पडियार, हरीश राणा, आशीष बजाज,शैलेन्द्र बर्गली, भारत मेहरा, भुवन आर्या, सन्तोष कुमार,मयंक पंत, युवराज करायत सहित सिख भाईयों ने भाग लिया। महा मंत्री हरीश राणा और कमेटी के महा सचिव द्वारा आज के दिन के महत्व पर प्रकाश डाल गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चाय सेवा का भी कार्यक्रम रखा गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  99वें बलिदान दिवस पर स्वामी श्रद्धानन्द को दी श्रद्धांजलि, स्वामी श्रद्धानन्द के आदर्शों पर चलने का संकल्प लें -सांसद मनोज तिवारी, स्वामी श्रद्धानन्द ने घर वापसी का मार्ग प्रशस्त किया-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य
Ad Ad