भीमताल में भारी ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान किसान मायूस डॉo हरीश सिंह बिष्ट

भीमताल l बुधवार की दोपहर हुई भारी ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। भीमताल प्रशासक ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट का विकास खंड सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम चल रहा था इसी बीच हुई भारी ओलावृष्टि का प्रशासक प्रमुख ने गांव के प्रशासक जनप्रतिनिधियो से जायजा लिया। प्रमुख ने मुख्यमंत्री कृषि मंत्री जिलाधिकारी को पत्र लिखा और कृषि उद्यान राजस्व विभाग के अधिकारियों को गांव में जाकर उचित मुआयना करने के निर्देश दिए। लोग ओलों का साइज देखकर भी हैरान रह गए। किसानों ने बताया कि ओलों का साइज 50 ग्राम से 100 ग्राम तक था। उन्होंने कहा कि इतने बड़े ओलों के गिरने से खेतों में लगाई शिमला मिर्च, टमाटर, बीन, आलू , आडू, खुमानी पुलम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि से किसान को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा है। उन्होंने विकास भीमताल के सहकारी समिति के सचिवों को निर्देशित किया तत्काल अपने छेत्र की रिपोर्ट सम्बंधित बीमा कंपनी एवं मुझे अवगत कराए। जिससे किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके। इस दौरान उपस्थित ब्लॉक सभागार में प्रशासक पूरन भट्ट राधा कुल्याल, लता पलड़िया, लक्ष्मण गंगोला,ललित मोहन, नवीन पलड़िया, इंदर मेहता, धर्मेन्द शर्मा, संजय कुमार,प्रेम मेहरा, महेश भंडारी,ईश्वरी दत्त, सहित अन्य प्रतिनिधियों ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कैंप कार्यालय में शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर ही कई मामलों का त्वरित निस्तारण किया।
Ad Ad Ad
Advertisement