गांधी जयंती पर जिला अधिकारी कार्यालय में केंद्रीय संचार ब्यूरो का सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलाकारों ने प्रस्तुत की राम धुन और वैष्णव जन, स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया और स्वच्छता शपथ दिलाई गई

नैनीताल, l गांधी जयंती के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह, एडीएम और एसडीएम नैनीताल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की मुख्य बातें
- विभाग के कलाकारों ने राम धुन और वैष्णव जन प्रस्तुत किया।
- उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानी और उनके उत्तराधिकारियों को सम्मानित किया गया।
- जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के उद्देश्य
कार्यक्रम का उद्देश्य गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान प्रकट करना था। सीबीसी नैनीताल द्वारा 17 सितंबर से शुरू हुए स्वच्छता अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में उपस्थिति
कार्यक्रम में सीबीसी नैनीताल के गोपेश बिष्ट, श्रद्धा गुरुरानी तिवारी, आनंद बिष्ट, डॉ दीपा जोशी, शोभा चारक और दीवान सिंह मौजूद रहे।
Advertisement
















Advertisement