श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित शिव पुराण में उमड़ी भक्तजनों की भीड़

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा भवन में शिव पुराण के तीसरे दिन शिव पूजन हुआ।कथा वाचक पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने शिव सक्ति का वर्णन किया । उन्होंने कहा कि पृथ्वी माता है ।मां सबसे बड़ी है । आशीर्वाद से ही जीवन है ।राम भी आशीर्वाद ही है। साक्षात भगवती सती ने भगवान पर संदेह किया तो उनको भी तन त्यागना पड़ा।इसलिए भगवान संदेह से नहीं विश्वास से मिलते है । भगवती सती के विभिन्न पहलू पर वर्णन किया गया।
पूजा में श्री भगवती प्रसाद जोशी जी,आचार्य श्री रमेश चंद्र कांडपाल जी, डॉ राजेंद्र कुमार पांडेय जी, कांति बल्लभ पाठक जी, यजमान विनय मेहरा ,मीनाक्षी मेहरा ,मृत्युंजय मेहरा , तनिक्ष मेहरा, द्वारा शिव पूजन किया गया । भगवान हरिहर का दिव्य पूजन अर्चन किया गया । वेदी में स्थापित शिव के विभिन्य रूपो का पूजन किया गय ।
कार्यक्रम में सहभागी श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष श्री मनोज साह जी , महासचिव श्री जगदीश बवाड़ी जी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ,मुकुल जोशी , अशोक साह प्रबंधक श्री विमल चौधरी जी, प्रदीप बिष्ट, मोहित साह ,गोधन सिंह बिष्ट, भुवन बिष्ट, गिरीश चंद्र जोशी, , प्रोफ ललित तिवारी ,बिमल साह ,कुंदन नेगी, गिरीश भट्ट ,हीरा रावत ,आशु बोरा ,राजेंद्र लाल शाह ,देवेंद्र लाल साह,,डॉक्टर मनोज बिष्ट ,राजेंद्र बिष्ट ,, दीपक साह ,ललित साह,देवेंद्र जोशी , गोविंद बिष्ट , घनश्याम साह,सुमन साह ,कुसुम सनवाल ,
विश्वकेतु वैद्य, जीवन्ति भट्ट, , भारती , ,पुष्प बावड़ी दया बिष्ट ,,हेमलता पांडेय, मुन्नी तिवारी , दीप्ति बोरा ,वंदना पांडे ,हेमा कांडपाल ,तारा बोरा, आदि मातृशक्ति द्वारा नैनीताल में शिव शंकर भोलेनाथ के जयकारे जी सावन माह में देवो के देव महादेव हर हर महदेव बनाया । भजन के साथ कथा सार के पश्चात हलवा प्रसाद वितरण हुआ ।


