खुरपाताल में आयोजित देवी भागवत में उमड़ी भक्तजनों की भीड़


नैनीताल l खुरपाताल छेत्र में चल रही श्री मद भागवत कथा में परम श्रद्धेय आचार्य तत्व गुरु जी ने सत्यं परम् धीमहि का आश्रय लेकर सत्य का सुंदर व्याख्यान करते हुए भगवान दत्तात्रेय के 24 गुरुवो का वर्णन करते हुए दो मुख्य गुरु अजगर , मधुमक्खी का वर्णन सुंदर प्रतांत सुनकर भक्तो को भाव विभोर किया ।
इस यज्ञ के मुख्य यजमान श्रीमती देवकी बिष्ट एवं श्री गणेश सिंह बिष्ट व उनके समस्त ग्राम वासी भक्त इस कथा में आनंदित हो रहे है।

Advertisement