सावन माह के पहले सोमवार पर मंदिरों में उमड़ी भक्तजनों की भीड़

नैनीताल l सावन माह के पहले सोमवार पर नगर के विभिन्न मंदिरों में भक्तजनों की भीड़ उमड़ी भक्तजनों ने शिवालयों में जलाभिषेक किया नगर के मां नैना देवी मंदिर सहित ठंडी सड़क स्थित पाषाण देवी मंदिर तथा स शिव मंदिर गुफा महादेव मंदिर हनुमानगढ़ मंदिर माल रोड स्थित हल्द्वानी मार्ग स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर मनसा देवी मंदिर सहित नगर वह आसपास के मंदिरों में भक्तजनों की सुबह से भीड़ जुटी रही भक्तजनों ने शिवालयों में गंगाजल दूध व जल के साथ बेलपत्र भी चढ़ाई l नगर के मां नैना देवी मंदिर में यहां पहुंचे सैलानियों ने भी पूजा अर्चना की शिवालयों में जल चढ़ाने को नैना देवी मंदिर में भक्तजनों की लंबी लाइन लगी हुई थी l माल रोड स्थित शिव मंदिर में सोमवार को भंडारा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी हुए l

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement