भीमताल में आर्ट एण्ड क्राफ्ट शिल्प कार्यशाला तीसरे दिन भी जारी रहा

भीमताल। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट ) भीमताल में आर्ट एण्ड क्राफ्ट ( शिल्प कार्यशाला ) के आज तीसरे दिन सभी प्रतिभागी शिक्षकों के द्वारा डाक्टर विनीत बैराठी, विशन राम के निर्देशन में बांस/ रिंगाल तथा पिरूल कि सहायता से विभिन्न वस्तुओं को बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।उपरोक्त कार्यशाला १५ से १८ तक कार्यानुभव विभाग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल नैनीताल द्वारा आयोजित कि जा रही है।इस कार्यशाला का निर्देशन S C E R T उत्तराखंड द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यशाला में प्रतिभागी शिक्षकों में रीता सूरी, प्रमिला पाल पिलख्वाल, अनीता पाठक, जया अधिकारी, लक्ष्मी काला, रतन लाल, प्रकाश चन्द्र आर्य, राकेश कुमार, योगेश कुमार, ओम प्रकाश, ललित कुमार, शैलेश कुमार, मंजुली देवी, गणेश सिंह बिष्ट, विपिन चन्द्र आर्य, भावना, गुंजन जोशी, रतन लाल, राकेश कुमार जोशी, मोहम्मद शाबाद, विजय प्रसाद, रवि शंकर, ललित शर्मा, पंकज दरमवाल, गीतांजलि गोस्वामी, अनुराग पलड़िया, महेश चंद्र काण्डपाल, मोहम्मद सरफराज अंसारी, । इस कार्यशाला के समन्वयक हैं प्रवक्ता/डॉ. ज्योतिर्मय मिश्र व मनोज चौधरी ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा युवा संसद उत्सव एन वाई पी एफ 2025 का आयोजन 21 मार्च 2025 को डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय में प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है ।
Ad Ad Ad
Advertisement