रोटरी क्लब के सहयोग से नगर के सेंट जोसेफ कॉलेज में रविवार को सीपीआर कार्यशाला का आयोजन हुआ

नैनीताल। रोटरी क्लब बरेली मैग्नेट सिटी , रोटरी क्लब बरेली चेंबर एवं इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थोलॉजिस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल में सीपीआर कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हैक्टर पिंटो रहें। कार्यशाला में उपस्थित चिकित्सक डॉ. आरके भास्कर ( भूतपूर्व अध्यक्ष आईएसए उत्तरप्रदेश), डॉ. मनोज हिरानी ( अध्यक्ष बरेली आर्थोपेडिक एसोसिएशन) डॉ. डीपी गंगवार (अध्यक्ष आईएएस बरेली) , डॉ. आशु हिरानी ( उपाध्यक्ष आईएसए बरेली) , डॉ. एस वी सिंह (अध्यक्ष रोटरी चेंबर बरेली, डॉ. राहुल बोहरा ( अध्यक्ष रोटरी मैग्नेट सिटी बरेली) ने सीपीआर संबंधित उपयोगी जानकारी छात्रों व शिक्षक – शिक्षिकाओं के साथ विभिन्न स्लाइड्स एवं प्रयोग के द्वारा साझा की।
कार्यक्रम के अतिथि चिकित्सकों का स्वागत विद्यालय के मिडिल स्कूल कॉर्डिनेटर द्वारा किया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य ब्रदर हैक्टर पिंटो द्वारा चिकित्सकों को विद्यालय स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यशाला में उपस्थित छात्रों में सीपीआर के लिए गजब का उत्साह देखा गया।चिकित्सकों द्वारा छात्रों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। वहीं चिकित्सकों द्वारा विद्यालय में चल रही प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
वहीं कार्यशाला के समापन पर प्रधानाचार्य पिंटो द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। साथ ही चिकित्सकों द्वारा कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए ब्रदर हेक्टर पिंटो एवं राकेश भट्ट को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।







