घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर चलाया गया जागरूकता अभियान

Advertisement

नैनीताल l वर्ल्ड एड्स डे पर घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा विवेकानंद विद्या मंदिर विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया गया। संस्था की पहल पर 600 से अधिक बच्चों को जागरूक करते हुए बताया गया की वर्ल्ड एड्स डे का मुख्य उद्देश्य लोगों को इस लाइलाज बीमारी से बचाना है। स्वास्थ्य विभाग से आए सीएमओ कार्यलय से काउंसलर जीवन पंत, इंद्रा खांपा , चंद्रा चौहान और गोदावरी नगरकोटी ने बताया की एड्स फैलने के मुख्य कारण असुरक्षित यौन संबंध , पुरानी सुई का उपयोग और गर्भवती महिलाओं से अपने बच्चों को होता है और इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता अति आवश्यक है। इसके साथ ही पैंपलेट भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को वितरित कर जानकारी साझा की गई। संस्था अध्यक्ष ने बताया की भारत में सेक्स और एडल्ट एजुकेशन आम लोगों तक नहीं पहुंच पाती और हम इसपर बात भी नहीं करते जबकि इसपर बात करना और जागरूकता फैलाना अति आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस बात को लोगों तक पहुंचाने की बात कही और साथ ही स्वास्थ्य विभाग और विद्यालय के प्रधानाचार्य जोशी जी का धन्यवाद किया की उन्होंने इस अभियान में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में संस्था के प्रेमा सुतेरी और गिरीश चंद्र मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement