नैनीताल में फिर कोरोना बम फूटा 88 लोगो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
नैनीताल। नैनीताल में कोरोना संक्रमण एक बार फिर अपने पैर पसारते नजर आ रहा है। शनिवार को भी नगर के 88 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।संक्रमण की पुष्टि के बाद नगर में हड़कंप मच गया है।देश विदेश में भी ओमीक्रोम के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं बतादें कि बीते कई दिनों से नैनीताल में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इधर शनिवार को भी नैनीताल नगर में 88 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें से 27 लोग आरटीपीसीआर और 61 एंटीजन में पॉजिटिव पाए गए हैं ।जिनमे नगर के मल्लीताल , खुरपाताल , निशांत कॉटेज , बजून , हाई कोर्ट परिसर और डीएसबी परिसर ,पुलिस लाइन , बल्दियाखान पटवाडांगर ,चार्टर लॉज ,स्नो व्यू में रहने वाले हैं।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। और उनके सम्पर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है ।