नैनीताल में फिर कोरोना बम फूटा 36 लोगो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि


नैनीताल। नैनीताल में कोरोना संक्रमण एक बार फिर अपने पैर पसारते नजर आ रहा है। शनिवार को भी नगर के 36 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 36 लोगों में संक्रमण की पुष्टि के बाद नगर में हड़कंप मच गया है। संक्रमित तो में दिल्ली निवासी 2 पर्यटक भी मौजूद है

बतादें कि बीते कई दिनों से नैनीताल में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। बीते इधर शनिवार को भी नैनीताल नगर में 36 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें से 26 लोग आरटीपीसीआर और 10 एंटीजन में पॉजिटिव पाए गए हैं ।जिनमे नगर के मल्लीताल , खुरपाताल , निशांत कॉटेज , बजून , हाई कोर्ट परिसर और डीएसबी परिसर , पुलिस लाइन , बल्दियाखान पटवा डांगर , चार्टर लॉज स्नो व्यू में रहने वाले हैं। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। और उनके सम्पर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है सभी लोगो की जांच करवाई जा रही है ।
हाई कोर्ट परिसर में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीडी पांडे अस्पताल की टीम के द्वारा सभी लोगों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है ।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement