प्रदेश में कोरोना 500 पार

नैनीताल::: प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज होती नजर आ रही जनवरी माह में ही कोरोना ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। वही राज्य में बुद्धवार को कोरोना विस्फोट हुआ वही 505 नए मरीज मिलने के साथ ही अब एक्टिव केस का आंकड़ा 1000 पहुंच गया है जो डराने वाला है। वही आज 119 लोग कोरोना से जंग जीत पाएं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में सर्वाधिक 253, हरिद्वार में 64, अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर में नौ, चमोली में पांच, चंपावत में तीन, नैनीताल में 55, पौड़ी गढ़वाल में सात, पिथौरागढ़ में छह ,रुद्रप्रयाग में एक टिहरी गढ़वाल में पांच, उधम सिंह नगर में 37 ,उत्तरकाशी में दो लोगो मे संक्रमण की पुष्टि हुई।

Advertisement