खुले में शराब पीने वालों का पुलिस ने किया चालान
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है उसी के तहत थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने हल्द्वानी रोड पिकनिक स्पॉट पर खुले में शराब का सेवन करने वाले और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शराब का सेवन करने वाले लगभग आधा दर्जन से अधिक पर्यटको के नगद चालान कर हिदायत देकर छोड़ा बता दे पुलिस ने एमबी एक्ट के अंतर्गत 8 चालान किए गए जिसमें 4000 राजस्व वसूल किया गया इसके अतिरिक्त पुलिस एक्ट के तहत 14 चालान काटते हुए 3750 रुपया राजस्व वसूल किया गया। थाना अध्यक्ष रोहतास सागर ने बताया नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वाले और खुले में शराब का सेवन करने वालों पर पुलिस एक्ट के तहत चलानी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कॉन्स्टेबल अमित गहलोत, शिवराज राणा, सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
-हेतु सार्वजनिक स्थान / पर्यटक स्थलों पर शराब का सेवन करने व कूड़ा फेंकने औऱ यातायात के नियमों का उल्लंघन/ पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर निम्नलिखित कार्यवाही की गई।*
*1-एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 08 किता चालान शुल्क ₹ 4000/- वसूल किए गए
2- पुलिस एक्ट के अंतर्गत 14 किता चालान शुल्क ₹3750/-Rs वसूल किया गया








