नैनीताल वेलफेयर क्लब की संयोजिका दक्षिण। साह डोली के नेतृत्व में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने के लिए लायंस क्लब ग्रीन सिटी के अध्यक्ष, व्यापारी नेता डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा आयार पाटा वेलफेयर क्लब नैनीताल की टीम को संयुक्त रूप से लायंस समाज सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया

नैनीताल l नैनीताल वेलफेयर क्लब की संयोजिका दक्षिण। साह डोली के नेतृत्व में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने के लिए लायंस क्लब ग्रीन सिटी के अध्यक्ष, व्यापारी नेता डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा आयार पाटा वेलफेयर क्लब नैनीताल की टीम को संयुक्त रूप से लायंस समाज सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर आयार पाटा वेलफेयर क्लब की देवन चौधरी, ज्योति शाह, इला शाह, अमृता शाह, सुनीता शाह ,ममता शाह, सुप्रिया थापरी, रजनी शाह, निधि शाह ,दिव्या शाह, दुर्गा शाह, अलका चौधरी आदि मौजूद थे । सम्मान कार्यक्रम से पूर्व वेलफेयर क्लब की सदस्याओं द्वारा तमाम रंगारंग कार्यक्रम, लकी ड्रा ,मोबाइल गेम आदि भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर सम्मान ग्रहण करते हुए दक्षिण। शाह उर्फ डोली द्वारा लायंस क्लब ग्रीन सिटी के अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी का धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा इस प्रकार के सम्मान से हमें और अधिक समाज सेवा करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। इस अवसर पर द हिमालयन किचन के प्रबंधक चारु चंद्र खुलवे ,स्नेहा अगरवाल, अक्षत एवं सं।विका आदि उपस्थित थे ।