नगर पालिका परिषद में सफाई निरीक्षक की नियुक्ति पर विवाद

Advertisement

नैनीताल। नगर पालिका परिषद में सफाई निरीक्षक के पद पर नियुक्ति को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। एक वरिष्ठ सफाई पर्यवेक्षक कमल कुमार ने आरोप लगाया है कि उन्हें पद पर नियुक्त नहीं किया गया, जबकि जूनियर सफाई कर्मचारी को यह जिम्मेदारी दी गई है, जो कि सेवा नियमों का उल्लंघन है। पर्यवेक्षक ने बताया कि वह कोरोना काल में सफाई कार्य में सक्रिय रहे और समाज सेवा संस्थाओं की ओर से सम्मानित भी हुए हैं। उन्होंने कई बार नगर पालिका को पत्र लिखकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया, लेकिन प्रशासन ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। हाल ही में, 21 अक्टूबर को नगर पालिका प्रशासन की ओर से जूनियर कर्मचारी को सफाई निरीक्षक नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया। उन्होंने इस निर्णय को अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्हें मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है और यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाने या आंदोलन की चेतावनी दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  44 करोड़ रुपये की लागत से गेठिया में कुमाऊँ का पहला मानसिक अस्पताल बनेगा, ब्रिडकुल कंपनी को तीन करोड़ बजट हस्तांतरित

उन्होंने प्रशासन से निवेदन किया है कि आदेश को निरस्त किया जाए, अन्यथा उन्हें अपने अधिकारों के लिए उच्च स्तर पर कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement