गांधी मूर्ति के समीप हो रहे निर्माण कार्य को दूसरे दिन भी तोड़ दिया

नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल चौराहे से गांधी की मूर्ती हटाने के विरोध में कांग्रेसियों ने विरोध तेज कर दिया। कांग्रेसी नेताओं ने लोनिवि की ओर से गांधी मूर्ती के समीप किये जा रहे निर्माण कार्य को दूसरे दिन भी तोड़ दिया। कांग्रेसियों ने चौराहे में हुए निर्माण कार्य को भी तोड़ने की चेतावनी दे दी है। नैनीताल के तल्लीताल डांठ चौराहे पर हो रहा चौड़ीकरण कार्य शुरुआत से ही विवाद में रहा है। लोनिवि की ओर से चौराहे में चौड़ीकरण कर निर्माण कार्य कर दिया है। अब विभाग की ओर से झील की ओर गांधी की मूर्ती के समीप दीवार लगाई जा रही है। शनिवार को दीवार गांधी मूर्ती तक पहुंचने पर कांग्रेसी नेता मुन्नी तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। जिसके बाद उन्होंने गांधी की मूर्ती के समीप हो रहे निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया। कांग्रेसी नेता मुन्नी तिवारी ने कहा कि सोमवार को चौराहे के बीचो-बीच किए जा रहे निर्माण कार्य को ध्वस्त किया जाएगा l उन्होंने कहा किसी भी हालत में गांधी की मूर्ति को यहां से नहीं हटाया जाएगा l रविवार को मुन्नी तिवारी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल लीला बोरा मुन्नी मेहरा आदि ने वहां पर बनाई जा रही दीवार को ध्वस्त कर दिया l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि को प्रकाशित करने निकली "तेजस्विनी"मुख्यमंत्री और खेल मंत्री रेखा आर्या ने झंडी दिखाकर किया रवाना, राष्ट्रीय खेलों के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हल्द्वानी से मशाल यात्रा और प्रचार रथ का हुआ शुभारंभ, कुमाऊं की इस पुण्य धरा से प्रारंभ होने वाली ये मशाल यात्रा न केवल प्रदेश में खेल संस्कृति के विकास में सहायक होगी बल्कि हमारे खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित भी करेगी।सीएम, पुष्कर सिंह धामी*
Ad
Advertisement