कोषागार कर्मचारी संगठन की जिला कार्यकारणी नैनीताल का किया गया गठन

नैनीताल l कोषागार कर्मचारी संगठन की जिला कार्यकारणी नैनीताल का गठन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सुधीर पाण्डे, योगेश उप्रेती तथा विपिन चन्द्र जोशी चुनाव अधिकारी रहे। मुख्य अतिथि इन्द्र सिंह, कोषाधिकारी हल्द्वानी एवंप्रान्तीय महामन्त्री रितेश महरा उपस्थित रहे। नव कार्यकारणी में अध्यक्ष पद के लिये योगेश सिंह, महामन्त्री पद के लिये मोहित कन्याल, उपाध्यक्ष पद के लिये कमल सुनोरी, महिला उपाध्यक्ष पद के लिये नीत् आर्या, कोषाध्यक्ष पद के लिये हिमाशुं अधिकारी, तथा सम्प्रक्षक के पद लिये श्री नदीम अन्सारी निर्विरोध चुने गये । चुनाव प्रक्रिया में सहायक कोषाधिकारी हल्द्वानी अजय कुमार, महेश चन्द्र जोशी सहायककोषाधिकारी रोकड़ हल्द्वानी, भगवत सिंह बोहरा, बसन्त कुमार जोशी, धीरज चंद्र सनवाल, कु० आकाक्षा जोशी सुनील रावत, रणजीत सिंह नेगी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। नव गठित कार्यकारणी द्वारा कोषागार से सम्बन्धित समस्याओं तथा सहायक लेखाकार के पद का वेतनमान ग्रेड वेतन 4600 किये जाने, लेखाकार के पद पर पदोन्नति किये जाने पर ग्रेड वेतन 4800 स्थापित किये जाने आई०एफ०एमOएस० भत्ता लागू किये जाने एवं बैकों की भॉति चतुर्थ शनिवार को अवकाश घोषित किये जाने सम्बन्ध में प्रयारकिये जाने एवं सक्षम स्तर से लागू कराये जाने हेतु आश्वस्त किया गया।

Advertisement