डीएसबी परिसर में संविधान दिवस का आयोजित हुआ

डी एस बी परिसर में संविधान दिवस का आयोजित हुआ। निदेशक डी एस बी परिसर प्रॉफ नीता बोरा ने कहा कि संविधान भारतीयों पहचान है वो हमें स्वतंत्रता के साथ अखंडता शांति का पाठ पढ़ाता है प्रोग्राम का संचालन करते हुए निदेशक विजिटिंग प्रॉफ ललित तिवारी ने संविधान के मुख्य बिंदु प्रस्तुत किए । डॉ तिवारी ने कांस्टीट्यूशन का प्रियंबल करते हुए बताया कि संविधान नियम में डॉ भीम राव आंबेडकर तथा डॉ राजेंद्र प्रसाद का योगदान अतुलनीय है । संविधान 26 नवंबर 1949 को पास हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ , उपनिदेशक डोलवी तिवे टिया ने कहा कि भारत का संविधान हमारी पहचान ही नहीं बल्कि लिखित संविधान भी है जॉस समानता का अधिकार भी देता है 2047 विशिष्ट भारत को सफल करने में युवा महत्वपूर्ण।है ।प्रोग्राम को प्रॉफ कल्पना अग्रहरि ,डॉ सुरेश पांडे विधि विभाग ,डॉ दीपिका पंत ,सचिव आयुष कुमार तथा सांस्कृतिक सचिव भावेश ने भी संबोधित किया । सभी वक्ताओं को मेरा युवा भारत की तरफ से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ ललित तिवारी तथा भावेश ने किया । प्रोग्राम में डॉ रवि जोशी डॉ अलंकार तथा विभाग ने राष्ट्र गीत की सुंदर।प्रस्तुति की तथा वंदे मातरम् से गुंजायमान हुआ। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ तथा धन्यवाद से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सभी अतिथितता विद्यार्थियों ने राष्ट्र गीत गाया । कार्यक्रम विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय ,भारत सरकार युवा मंत्रालय ,बॉटनी , राजनीति विज्ञान के यू आई आई सी तथा डी एस डब्लू द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र संघ द्वारा बाद विवाद ,स्पीच ,कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक प्रॉफ ललित तिवारी ,डॉ दीपिका पंत तथा डॉ सुरेश पांडे रहे । लॉ डिपार्टमेंट के विद्यार्थी ने विशेष प्रति भाग किया।कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर नवीन डॉ अलंकार महटोलिया, डॉ डॉ हृदेश, डॉ रुचि मित्तल, डॉ नवीन चंद्रा पांडे, डॉ भूमिका, विशाल, सौम्य, गिल आदि उपस्थित रहे।

Advertisement