विधि संस्थान कुमाऊं विश्वविद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन किया गया

नैनीताल l डॉ० राजेन्द्र प्रसाद विधि संस्थान कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में 26 नवम्बर संविधान दिवस के उपलक्ष में संविधान के महत्व के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी तथा संविधान दिवस के कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजेन्द्र प्रसाद विधि संस्थान, नैनीताल के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश चन्द पाण्डे ने की। विधि विभाग के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कराई गयी जिसमें विधि विभाग ने संविधान की ऐतिहासिक महत्वपूर्ण यात्रा पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक विभोर तिवारी और मेघा कन्याल ने किया। अंत में डॉ० वी के रंजन जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संविधान दिवस के उपलक्ष में संस्थान के सभी प्राध्यापक कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिनमें डॉ० कविता, डॉ वी के रजन, डॉ० शशी प्रभा, डॉ० सागर पाटनी, डा. इन्दर प्रसाद, डा० सरिता कैडा, विभोर तिवारी, मेधा कन्याल, लायबा अहमद, भानू, तथा प्रदीप चौधरी व संस्थान के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisement