होली के दौरान कांस्टेबल का वीडियो वायरल, लाइन हाजिर किया

नैनीताल। होली के दिन मल्लीताल में एक कांस्टेबल का वीडियो वायरल कर उस पर कार में बैठकर शराब पीने का आरोप लगाया जा रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों ने कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। बता दें कि सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें होली के दिन एक कांस्टेबल घोड़ा स्टैंड तिराहे पर ड्यूटी के दौरान एक यूपी नंबर की कार को रोक कर शराब की बात कर रहा है। साथ ही शराब के दाम की चर्चा कर रहा है। जिसके बाद वह कार में बैठकर एक गिलास पकड़ता भी नजर आ रहा है। लोगों ने वीडियो वायरल कर कांस्टेबल पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। एसपी अपराध व यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि मामले में पुलिस कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है। साथ ही मामले की जांच सीओ भवाली को सौंप दी गई है। मामले में जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement