नैनीताल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा उत्तराखंड में विधायकों की पेंशन की बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया

नैनीताल l कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सुमित लोहनी के नेतृत्व में पंत पार्क में भाजपा सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में विधायकों की पेंशन की बढ़ोत्तरी के विरोध में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुस्कर सिंह धामी और भाजपा सरकार में पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ाए जाने को लेकर यूथ कांग्रेस ने धामी सरकार का फूंका पुतला l उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा कैबिनेट में पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ाई जाने निर्णय लिया गया है जिसका यूथ कांग्रेस नैनीताल द्वारा पुरजोर विरोध करते हुए रविवार को सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला दहन किया गया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुमित लोहनी ने बताया कि एक तरफ सरकार ने आम लोगो की पेंशन को बंद कर दिया है वही सरकारी नौकरी में कार्यरत कर्मचारियों की पेंशन को कम कर दिया है।दुरसी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विधायकों की तनख्वाह में बढ़ोतरी करेंगी उनकी पेंशन को भी बढ़ा दिया गया है जिसका यूथ कांग्रेस पुरजोर विरोध करता है। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सुमित लोहनी ने कहा कि धामी सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार उत्तराखंड में युवाओं की प्रति कार्य करें जिससे युवा बेरोजगारी की मार से मुक्त हो।साथ ही चेतवनी देते हुए कहा कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जो विधायकों की पेंशन और तनख्वाह बढ़ाने का जो निर्णय लिया गया है उसे पर पूर्ण तरीके से रोक लगाई जाए और इस को बंद किया जाए। n n खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के लोगों का कहना है कि एक तरफ बजट के आभाव में प्रदेश में जनहित के मुद्दे जों के त्यों है तो वहीं भाजपा सरकार जनहित के कार्य में बजट खर्च न कर विधायकों की पेंशन और अन्य खर्चे बढ़ाए जा रही है । प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार न देकर, महंगाई कम न करके राज्य के पूर्व विधायको की पेंशन बढ़ाने का काम कर रही है। जिससे पुरे प्रदेश में भाजपा के खिलाफ रोष है। इस दोरान से
जिला उपाध्यक्ष सुमित लोहनी, नगर उपाध्यक्ष प्रेम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ललित सिंह बोरा, व्यापार मण्डल सचिव त्रिभुवन सिंह, जिलाध्यक्ष यूथ सदुर्ल नेगी,प्रदेश सचिव यूथi विकाश कुमार, व्लक अध्यक्ष यूथ नितिन साह, मालधन, बंटू आर्या, ललित चनयाल, नगर अध्यक्ष यूथआयुष आर्या,प्रियानसु बिष्ट, कुनाल लोहनी, जुनेद, ललित बिष्ट, पवन जाटव प्रवेश आदि लोग मौजूद थे

Advertisement