विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस का जनाक्रोश, हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता

नैनीताल। विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस की ओर से सोमवार को नैनीताल में जनाक्रोश रैली का आयोजन किया गया है। इसके लिए सभी कार्यकर्ता पंत पार्क में एकत्रित हो चुके है। जिसके बाद कार्यकर्ताओं की ओर से कमिश्नरी घेराव किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने की। आपको बता दे सोमवार सुबह 10 सभी कांग्रेसी मल्लीताल पंत पार्क में एकत्रित हुए। इस दौरान महंगाई, महिलाओं के साथ हिंसा के साथ ही कई मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं ने जनाक्रोश रैली निकली। बता दे बीती शाम से ही कांग्रेसी नेताओं का नैनीताल में जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। इधर सोमवार को भाजपा सरकार को घेरते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार विफल हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव कराने की सरकार की मंशा नहीं है। कुछ ही देर में यहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और अन्य कार्यकर्ता पहुंचने वाले है। बता दें कांग्रेसियों ने बीजेपी शासन में राज्य के विभिन्न विभागों में व्याप्त घोर भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, भू-माफियाओं की गिरफ्त में उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड फॉर सेल बना दिया। राज्य के निवासियों के जल, जंगल, जमीन पर हक दिया जाये तथा सरकार की
शह पर सरकारी जमीनों की बंदरबांट बंद करने, भाजपा शासन में महिला उत्पीड़न, बलात्कार की घटनाओं को रोका जाय, महिला उत्पीड़न में भाजपा नेताओं की संलिप्तता की जांच कर कार्यवाही करने, राज्य की नदियों को निजी हाथों में देने के निर्णय को वापस लेने की मांग की। इसके साथ ही वक्ताओं ने कहा कृषि सुधार और नए उद्योग परियोजनाओं की पहाड़ में स्थापना न होने के कारण लोगो का शहरों की और पलायन बना हुआ है। आपदा से प्रभावित मोटर मार्गों एवं सिंचाई नहरों का पुर्ननिर्माण हो। इसके साथ ही भाजपा सरकार की 2022 में किसानों की आय दोगुना करने की घोषणा कोरी साबित हुई है। आज किसान महंगे बीज, दवा, लागत के कारण खेती करना छोड़ रहे है। राज्य के किसानों को एमएसपी शीघ्र दी जाय। इसके अलावा विभिन्न मुद्दों को लेकर कमिश्नरी घेराव किया जा रहा है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा, हल्द्वानी के विधायक सुमित पूर्व विधायक संजीव आर्य, जिलाध्यक्ष राहुल छीमवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल विधायक मनोज तिवारी पूर्व विधायक रंजीत रावत कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, गोपाल बिष्ट, सतीश नैनवाल, मुकेश जोशी, खष्टी बिष्ट, हिमांशु पांडे, डॉ. महेंद्र पाल, निवर्तमान नगर पालिका के अध्यक्ष सचिन नेगी राजेंद्र खनवल गणेश उपाध्याय राजेंद्र व्यास जितेंद्र पांडे सुनील महरा आदि मौजूद रहे। रैली के अंत मैं कांग्रेसियों ने कमिश्नर को ज्ञापन सोपा l

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड केंद्रीय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, संयुक्त सचिव सीजीएचएस डा. मनाशश्वी कुमार, आईएएस तथा निदेशक सीजीएचएस डा. सतीश वाई एच को पेंशनरों की स्वास्थ्य संबंधी पांच सूत्री मांगो के ज्ञापन प्रेषित किये
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement