कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खतवाल ने नगर के विभिन्न क्षेत्र जाकर जनसंपर्क किया
नैनीताल l कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल द्वारा बंगाली कॉलोनी बारह पत्थर चर्च कंपाउंड सूखाताल, विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन आदि क्षेत्र में प्रचार किया इस दौरान नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ भावना भट्ट मुन्नी तिवारी कमला कुंजवाल लता तरुण सुनीता आर्य गीता मंडल लीला जोशी चंपा सनवाल आशा भट्ट भुवन बिष्ट साकेत बिष्ट आदि साथ रहे।
Advertisement
Advertisement