नगर के 25 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
नैनीताल::: शहर में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है बीते दिवस शनिवार को शहर में 64 लोगों में संक्रमण की पुष्टि थी वही रविवार को भी 25 लोग संक्रमित पाए गए। लगातार बढ़ते मामले चिंता पैदा करने वाले है। वही नगर में घूमने आए पर्यटक अधिकतर बिना मास्क व सोशल डिस्टनसिंग के नज़र आ रहे है बता दे कि स्थानीय लोगो के साथ ही पर्यटक भी संक्रमित आ रहे है। ऐसे में नगर में बढ़ते मामले तीसरी लहर की ओर इशारा कर रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट, पुलिस लाइन, मेविला कम्पाउंड व पीडब्ल्यूडी क्वाटर में रहने वाले कुल 25 लोगो में रविवार को संक्रमण की पुष्टि हुई। वही बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि रविवार को 25 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें 8 लोग रैपिड एंटीजन व 17 लोग आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। पुष्टि के बाद सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि सभी लोगों को अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी मास्को सैनिटाइजर का बार बार प्रयोग करना होगा और बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी होगी।