निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया
नैनीताल l जनहित संस्था नैनीताल की एक आपात बैठक अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें संस्था के वरिष्ठ सदस्य अमित रस्तोगी के पिताजी दिनेश रस्तोगी के उपचार के दौरान 76 वर्ष की आयु में 27 नवंबर को आकस्मिक निधन होने पर एक शोक सभा का आयोजित की गई। स्वर्गीय श्री रस्तोगी अपने परिवार में पत्नी व अन्य सदस्यों को पीछे छोड गए है। सस्था ने दिवंगत स्वर्गीय श्री रस्तोगी की आत्मा की शान्ति हेतु सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा तथा ईश्वर से प्रार्थना की उनके परिवार को इस दुखःद समय को सहने की शक्ति प्रदान करें। शोक सभा में संरक्षक श्री जगनमोहन सिंह बिष्ट, अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष अशोक साह, महासचिव महेश चन्द्र आर्या, उपाध्यक्ष श्री भुवन कुमार, मीडिया प्रभारी जी०के०ए गौरव बब्बी, वकील उद्वीन, एवं सिद्धार्थ बिष्ट व अन्य सदस्य उपस्थित थे।











