रक्तदान के प्रति यदि रहेंगे मौन, खून की कमी से करने वालों की जिम्मेदारी लेगा कौन, लायंस क्लब ग्रीन सिटी का आयोजन

हल्द्वानी l नगर की सामाजिक संस्था लायन्स क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी द्वारा रक्तदान और नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक सेमिनार का आयोजन कुसुमखेड़ा स्थित जंगल फिस्टा रेस्टोरेंट के सभागार में किया गया ।जिसमें लायंस साथियों, महिलाओं एवं बच्चों ने रक्तदान के महत्व को समझा और रक्तदान एवं नेत्रदान के लिए प्रेरणा भी ली कि वह भविष्य में बढ़-कर कर जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करेंगे और सीनियर लायंस साथियों पुरुष और महिलाओं ने भी नेत्रदान के प्रति महत्व को स्वीकार करते हुए ना केवल स्वयं वरन अन्य समाज के लोगों को भी नेत्र दान के प्रति जागरूकता लाने का समर्थन किया । हल्द्वानी ग्रीन सिटी के अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान के प्रति रहेंगे यदि हम मौन, खून की कमी से मरने वालों की जिम्मेवारी लेगा कौन, इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए डॉक्टर गोल्डी ने कहा कि जाते-जाते यदि नहीं करेंगे नेत्रदान ,इतनी प्यारी सुंदर दुनिया कैसे देख सकेंगे नेत्र दिव्यांग l इस अवसर पर बेस्ट टाइमिंग ,अंक कार्ड प्रतियोगिता, लकी ड्रा ,एवं पानी की बाल्टी में कॉइन डालने की प्रतियोगिता के विजेताओं को क्लब अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, सचिव मुकेश गुप्ता एवं निशुल् अग्रवाल तथा फर्स्ट लाइन लेडी अनीता अग्रवाल ने बारी बारी से पुरस्कृत किया। लकी ड्रॉ के विजेताओं में डॉक्टर अभिषेक मित्तल, अंकुर गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, मुकेश गुप्ता पवन गुप्ता को पुरस्कृत किया गया। पानी की बाल्टी में कॉइन डालो प्रतियोगिता के विजेताओं में श्रीमती बीना वर्मा,निधि निशुल्, डॉ निधि सौरभ, डॉक्टर मोनिका मित्तल, सुमन जैन, स्नेहा अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, अंजू अग्रवाल , लवी गुप्ता को भी पुरस्कार प्रदान किए गए । अंक कार्ड प्रतियोगिता में अनीता अग्रवाल गोल्डी, पुष्पा गोयल, राजीव श्रीवास्तव, समृद्धि राखी अग्रवाल ,राकेश वर्मा ,अक्षत अगरवाल, कनक अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, वंदना शर्मा, डॉक्टर एमके शर्मा, डॉक्टर अनुज अग्रवाल आदि को भी पुरस्कृत किया गया । अन्य प्रतियोगिताओं के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे। सेमिनार का संचालन डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ,निशुल् अग्रवाल एवं डॉक्टर एमके शर्मा ने बारी बारी से किया l कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश अग्रवाल, आशीष जैन, मुकेश गुप्ता, अनुज कांत अग्रवाल ,प्रदीप अग्रवाल ,राखी अग्रवाल ,पुष्पा गोयल का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम के उपरांत सहभोज का भी आयोजन किया गया l

यह भी पढ़ें 👉  वनस्पति विज्ञान विभाग की पूर्व शोध छात्रा डॉक्टर प्रतिभा ग्वाल ने बेहतरीन प्रस्तुति दी तथा एक्सीलेंस रिसर्च अवार्ड प्राप्त किया ।
Advertisement
Ad Ad
Advertisement