एजुकेशन ऑन व्हील्स के तहत सरकारी विद्यालयों में चलाया जा रहा है कंप्यूटर लिट्रेसी प्रोग्राम

नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे एजुकेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम में अब तक 30 से अधिक विद्यालय न जाने वाले बच्चों का चयन हुआ, जिस में संस्था उन बच्चों की शिक्षा, कपड़े और शिक्षण सामग्री उन तक पहुंचा रही है।
पिथौरागढ़ शहर में जगह जगह से काम की तलाश में आए हुए मजदूर अपने बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में असमर्थ हो रहे थे। शहर के चंडाक, ऐंचोली और अन्य क्षेत्रों में संस्था की कोडीनेटर प्रेमा सुतेरी एवं उनकी टीम ने जाकर उन बच्चों को शिक्षा देकर नजदीकी सरकारी स्कूलों में दाखिला भी कराया जिसका उद्देश्य उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का था। वर्तमान में चंडाक में चल रही कक्षा में 24 बच्चे अध्यनरत हैं जहां सोसायटी उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए काम कर रही है। इसी कार्यक्रम के तहत
अब शिक्षा के साथ साथ उन बच्चों को कंप्यूटर लिट्रेसी कार्यक्रम से भी जोड़ा जा रहा है। सोसाइटी की 10 सदस्यों की टीम द्वारा पिथौरागढ़ शहर के चंडाक में शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इसके साथ ही अन्य सरकारी प्राइमरी विद्यालयों में भी बच्चों के लिए 5 दिवसीय तकनीकी शिक्षा का प्रोग्राम चलाया जा रहा है। जिसमें गवर्मेंट गर्ल्स स्कूल भूरमुनि , प्राइमरी स्कूल भूरमुनि , राजकीय प्राइमरी विद्यालय पुनेरी , गवर्मेंट गर्ल्स जूनियर हाइस्कूल नेनी सेनी , प्राथमिक विद्यालय ननकुरी में पहले फेस पर तकनीकी शिक्षा का ज्ञान दिया जा रहा है।
सभी सरकारी विद्यालयों के बच्चे इस कार्यक्रम में रुचि ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  फास्ट अयारपाटा ने मैच जीता

प्राइमरी स्कूल भूरमुनि में उनके चार दिवसीय तकनीकी शिक्षा के समापन के बाद बच्चो का ड्राइंग प्रतियोगिता एवम् माध्यमिक विद्यालय भूरमुनी में निबंध प्रतियोगिता कराई गई बच्चों ने बढ़ चढकर हिस्सा भी लिया
ड्राइंग प्रतियोगिता में अंकिता प्रथम, श्रवण कुमार द्वितीय, पारस बोहरा तृतीय तथा दिव्यांशी चौथे स्थान पर रही । उधर निबंध प्रतियोगिता में निहरिका प्रथम, हेमा दूसरे, देव तृतीय एवम् साक्षी चौथे स्थान पर रहीं।
इन सभी को सोसायटी की तरफ से पुरस्कार दिए गए। सोसायटी के संस्थापक अजय ओली एवं कॉर्डिनेटर प्रेमा सुतेरी ने कहा कि यह तकनीकी शिक्षा का प्रोग्राम सरकारी स्कूल में लगातार चलता रहेगा और नई पीढ़ी को आधुनिक कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने का काम करेगा।
इस काम में स्वयंसेवक और ट्रेनिंग में आए मयंक, धैर्य ,मीनाक्षी , नंदनी , पीयूष ,मानसी , सूरज , यश , यामिनी,हिमांशु, मनीषा अहम भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दो पहिया वाहन के लिए नियत करें पार्किंग का स्थान महाराज
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement