विकासखण्ड कोटाबाग के दुर्गम संकुल पोखराधार में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता 23 और 24 सितम्बर को आयोजित की गई।

विकासखण्ड कोटाबाग के दुर्गम संकुल पोखराधार में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता 23 और 24 सितम्बर को आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि श्री पूरन चन्द्र ग्राम प्रधान बगड़ मल्ला एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती दीपा आर्य ग्राम प्रधान बगड़ तल्ला एवं नोडल अधिकारी सुश्री रेनु आगरी प्र० अ० रा० उ०प्रा० वि० सिगड़ी घुग्घू द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। रा०प्रा वि० बगड़ के बच्चों द्वारा स्वागत गीत से सभी का स्वागत किया। जिला स्तर के धावक अर्जुन द्वारा खेल मशाल पूरे खेल मैदान में घुमाई गयी। प्राथमिक स्तर पर बालक बालिका दौड़ व लम्बी कूद में 13 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी बच्चो का उत्साह चरम पर रहा। जुनियर वर्ग के बच्चों के लिये बालक बालिका दौड़ लम्बी कूद ऊँची कूद कबड्डी खो खो गोला फेंक चक्का फेंक बालक क्रिकेट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों का परिचय लेकर खेल शुरू कराये। खेल समन्वयक श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा बताया गया कि इस क्षेत्र के बच्चे राज्य स्तर तक प्रतिभाग कर चुके हैं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीपा पाण्डे द्वारा किया गया। प्राथमिक वर्ग में रा० प्रा० वि बगड़ ने ओवर आल प्रथम एवं रा प्रा वि महरोड़ा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि जूनियर वर्ग में रा क उ प्रा वि महरोड़ा प्रथम व रा उ मा वि सिगड़ी घुग्घू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री ललित प्रसाद श्री दीप कुमार श्री यतेन्द्र कुमार श्री दीपांकर मण्डल श्रीमती रमा जोशी श्रीमती प्रजय पाण्डे कु वन्दना श्रीमती मीना नेगी श्रीमती पूनम उपाध्याय श्रीमती विमला श्रीमती तरुणा श्रीमती सुनीता पिंगल श्रीमती गीता रावत श्रीमती सुनीता आदि शिक्षक उपस्थित रहे। साथ ही आगनवाडी सहायिका श्रीमती वैशाली भोजन माता श्रीमती भावना महरा सामाजिक कार्यकर्ता टीका सिंह गंगोला श्री नारायण सिंह महरा बिरेन्द्र सिंह महरा भोला गंगोला हीरा सिंह मुकेश यशपाल सिंह अध्यक्ष वि प्र स बगड़ ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का आयोजन रा प्रा वि बगड़ में किया गया जिसमें सभी अभिभावक और स्थानीय लोग उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे थे।