वाणिज्य के छात्रों ने स्टॉक मार्केट की बुनियादी समझ और निवेश को जाना

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित वाणिज्य विभाग में उत्तराखंड सरकार के प्रोजेक्ट गौरव के तहत तीन दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। ‘स्टॉक मार्केट की बुनियादी समझ और निवेश के अवसर’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में छात्रों के साथ अहम जानकारियां साझा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा एवं संकायाध्यक्ष विज्ञान संकाय प्रो. चित्रा पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यवाहक विभागाध्यक्ष डॉ. आरती पंत ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. ममता जोशी लोहुमी ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने आयोजन के उद्देश्य एवं महत्व साझा किया। कहा कि यह संगोष्ठी छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक होगी, बल्कि विद्यार्थियों में निवेश के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास सिद्ध होगी। इस अवसर पर सेबी से जुड़े वरिष्ठ ट्रेनर एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. अंकुर भटनागर ने स्टॉक मार्केट की कार्यप्रणाली, जोखिम प्रबंधन तथा निवेश रणनीतियों पर गहन जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों को निवेश से जुड़ी भ्रांतियों से अवगत कराते हुए जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉ. पूजा जोशी ने कहा कि संगोष्ठी का उद्देश्य युवाओं को वित्तीय साक्षरता की ओर प्रेरित करना और उन्हें निवेश की नई संभावनाओं से जोड़ना है। संगोष्ठी में प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. शशि पांडे, डॉ. हरिप्रिया पाठक, डॉ. शिवांगी चन्याल, डॉ. सरोज पालीवाल, डॉ. ईरा उपाध्याय, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. गौतम रावत, रितिशा शर्मा, पंकज भट्ट, दीक्षा पंत आदि रहे।


