वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल तथा विजिटिंग प्रोफेसर प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा संयुक्त रूप से इंट्रोडक्शन टू फाइनेंशियल मैनेजमेंट विषय पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया

नैनीताल l वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल तथा विजिटिंग प्रोफेसर प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा संयुक्त रूप से इंट्रोडक्शन टू फाइनेंशियल मैनेजमेंट विषय पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस विषय पर सेबी की स्मार्ट ट्रेनर मिस. अनुया देशपांडे ने सत्र में मुख्य वक्त के रूप में व्याख्यान दिया। प्रो.ललित तिवारी निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया गया । वाणिज्य विभाग की तरफ से डॉ.निधि वर्मा द्वारा सभी मुख्य वक्ता के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। सत्र में मिस देशपांडे द्वारा विस्तार से फाइनेंशियल मैनेजमेंट विषय पर व्याख्यान दिया उन्होंने मुख्य रूप से निवेशकों को सुरक्षित रहने के लिए टिप्स दिए ,उन्होंने कहा कि किसी भी ऐसी जगह निवेश नहीं करना चाहिए जो सेबी से रजिस्टर्ड या रेगुलेट नहीं है , साथ ही उन्होंने अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन निवेश के विषय में विस्तार से समझाया , उन्होंने कहा कि एक निवेशकों निवेश की विशेष प्रबंध कर लेना चाहिए अपनी जरूरत के हिसाब से तरल तथा फिक्स्ड निवेश करना चाहिए जिससे कि जरूरत के समय उपयोग किया जा सकें , उन्होंने सेबी से रजिस्टर्ड बाजार के विषय में भी बताया । मिस देशपांडे ने कैपिटल मार्केट , मनी मार्केट ,म्यूचुअल फंड के विषय में भी समझाया। उन्होंने निवेश के लिए सेबी तथा भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के विषय में।भी विस्तार से बताया। इस वर्कशॉप में वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. विनोद जोशी, डॉ.अंकिता आर्या, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ.पूजा जोशी, रितिशा शर्मा, डॉ. गौतम रावत, सुबीया नाज, पंकज भट्ट, , दीक्षा पंत , सुबी या इत्यादि उपस्थित रहे उपस्थित रहे। इसके प्रो.गीता तिवारी,प्रो. बी एस कलाकोटो, डॉ.गोकुल सत्याल ,निदेशक सौरभ जोशी ,डॉ रीमा खुराना ,डॉ पैनी जोशी , डॉ नंदन बिष्ट ,डॉ निर्मल कौर ,दिशा ,लता ,योगेश त्रिपाठी ,डॉ इकरमजीत सिंह , शोध छात्र , विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम के अंत डा.विजय कुमार एसोसिएट प्रोफेसर वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल ने सभी का धन्यवाद किया ।