नैनीताल पुलिस का सराहनीय कार्य, त्वरित और साहसिक कार्यवाही से सीओ भवाली ने एक अनहोनी को होने से बचायावाहन सवारों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुँचाया, तत्परता से बाल-बाल बची जान
नैनीताल l 8 जनवरी की रात्रि एक घटना में सीओ भवाली सुमित पांडेय एवम ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों की त्वरित कार्यवाही* के कारण एक बलेनो कार में लगी आग को समय रहते बुझा लिया गया, जिससे *एक बड़ी अनहोनी टल गई।
हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रहे सीओ भवाली सुमित पांडे जिन्होंने देखा कि उनके विपरीत दिशा से एक बलेनो कार (UK04AG5134) गुलाबघाटी से हल्द्वानी की दिशा* में आ रही थी और *उसमें गाड़ी के बोनट के नीचे आग* लगी है। सीओ भवाली ने अपनी गाड़ी को मोड़कर आग लगी कार का पीछा किया और बलेनो कार को तत्परता रोका गया उसमें सवार 02 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला एवं ड्यूटी से लौट रहे कुछ पुलिसकर्मियों का0 शैलेन्द्र कुमार, का0 बलवंत कुमार , का0 विजय कुमार, का0 मोहम्मद इरफान को भी रोका गया जिनके द्वारा भी आग बुझाने में तत्परता दिखाई गई जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। फायर एक्सटिंग्विशर, मिट्टी और पानी से आग बुझाने के बाद, वाहन में *सवार व्यक्तियों ने बताया कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उनकी गाड़ी में आग लग चुकी है। आज नैनीताल पुलिस की कार्यवाही से हमारी जान बच गई। नैनीताल पुलिस की त्वरित कार्यवाही को आस-पास के लोगों ने सराहा और उनकी प्रशंसा की।