कर्नल कौशिक 29 नवंबर को कार्यभार से सेवामुक्त होंगे

नैनीताल l 79 यू0के0 बटालियन एन0सी0सी0 के कमाडिंग अधिकारी कर्नल राजेश कौशिक ने तीन साल पूर्व बटालियन में 78 बटालियन हल्द्वानी से नैनीताल बटालियन में 09/11/2023 को पदभार ग्रहण किया था। ए0एस0सी0 रेजिमेन्ट के अधिकारी रहे हैं।
कर्नल राजेश कौशिक का 79 बटालियन एन0सी0सी0, नैनीताल ग्रुप के लिए ऐतिहासिक समय रहा। एकता और अनुशासन को कैडेटों के अन्दर से उजागर किया। राष्ट्रीय कैडेट कोर को नैनीताल आर्मी विंग के सफर में कर्नल कौशिक ने 18 जूनियर विंग तथा 05 सिनियर विंग के कुल 23 विद्यायलों में एन0सी0सी0 खोली तथा 05 विद्यालयों में अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए बन्द भी की है।
कर्नल कौशिक अनुशासन प्रिय अधिकारी रहे शिविरों के दौरान ए0एन0ओ0 तथा कैडेटो को अनेक प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों से साक्षात्कार किया गया। आपके कार्यकाल में डी0एस0बी0 परिसर नैनीताल के अनेक कैडेटों का आर्मी आफिसर के लिए भारतीय सेना में चयन हुआ। डी0एस0बी0 में इन्डोर सूटिंग रेंज को स्थापना करने का श्रेय आपको तथा कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल, प्रो0 डी0एस0 रावत जी को जाता है। विभिन्न संस्थाओं में आपने आब्स्टेकल कोर्स का निर्माण करवाया है। जो एन0सी0सी0 कैडेटों के भविष्य को सवाँरेगा।
आपके कार्यकाल में बटालियन के अनेक कैडेट्स को गणतंत्र दिवस परेड, थल सेना कैम्प, मिलल्ट्री अस्पताल (एम0एच0) एचैचमेन्ट, एडवान्स्ड लीडरशिप कोर्स, पर्वतारोही साहसिक पर्वतारोही जैसे शिविरों में प्रतिभाग तथा अपना जोश दिखाने का मौका मिला।
29 नवम्बर 2025 को कर्नल कौशिक अपने कार्यभार से सेवामुक्त होंगे और 79 बटा0 का पदभार कर्नल अविजित मेहता को देंगे मैं सी0टी0ओ0 प्रो0 आशीष मेहता तथा प्रो0 (मेजर) एच0सी0एस0 बिष्ट पूरे एन0सी0सी0 परिवार तथा कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल की ओर से कर्नल राजेश कौशिक का आभार व्यक्त करते हैं तथा उन्हें धन्यवाद देते हैं। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आग्रह करते हैं कि वे हमारे कैडेटों को भविष्य में भी मार्ग दर्शन करते रहेंगे।

Advertisement