निकाय चुनाव को लेकर सीओ ने पुलिस को दिए निर्देश

नैनीताल। निकाय चुनाव में सुरक्षा को लेकर सीओ प्रमोद साह ने अधीनस्थों के साथ बैठक की। उन्होंने संवेदनशील बूथों की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन के साथ पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। एसएसपी के निर्देश पर शुक्रवार को नैनीताल में सीओ प्रमोद साह ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर नजर बनाकर समीक्षा करे। साथ ही चुनाव से पहले व चुनाव में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखे। चुनाव व प्रचार के दौरान आचार संहिता का उलंघन करने पर कार्रवाई की जाए। इस दौरान बैठक में कोतवाल उमेश कुमार मलिक, एसओ रमेश बोरा, एसएसआई दीपक बिष्ट, एसआई संदीप नेगी, दीपक कार्की, प्रियंका मौर्य, भूपेंद्र मेहता, सतीश उपाध्याय व सुनील कुमार मौजूद थे

Advertisement