5 दिनों से चले स्नो स्कीईग प्रशिक्षण का समापन

मुनस्यारी l कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित बेटूलीधार मुनस्यारी में स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण का आज समापन हो गया। कुमाऊं मंडल विकास निगम के साहसिक पर्यटन प्रबंधन दिनेश गुरु रानी ने कहा कि 5 दिनों से चले स्नो स्कीईग प्रशिक्षण का समापन आज क्षेत्र विकास अधिकारी मुनस्यारी जगदीश प्रसाद टम्टा द्वारा पौधारोपण के साथ छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया। क्षेत्र विकास अधिकारी ने कहा कि स्नो स्कीईग का प्रशिक्षण भविष्य में मील का पत्थर साबित हो सकता है ।यहां की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए सासिक खेलों के कार्यक्रम यहां पर आयोजित किए जाते रहने चाहिए। कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा भी यहां पर सराहनीय प्रयास किया गया ।उन्होंने युवाओं से कहा कि वह भी इस प्रकार के कार्यक्रमों से जुड़े। कार्यक्रम का संचालन करते हुए दिनेश गुरु रानी ने कहा कि बेटुलीधार में 5 मार्च से चल रहे स्नो स्कीईग प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन हिमालय बचाओ अभियान से जोड़ते हुए पौधारोपण किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम चलाए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पर्यटकों को भी स्कीईग से जोड़ा गया ।इसी क्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा नंदा देवी मंदिर परिसर में मंदिर के प्रमुख पुजारी देव सिंह पापला के सहयोग से पौधारोपण किया गया ।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में 21 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
उन्होंने कहा कि दूसरा चरण खलियाटॉप में रास्ता खुलते ही किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा ही वर्ष 1991 से लगातार समय समय पर यहां पर स्कीइंग के प्रशिक्षण दिए गए ।समापन समारोह में प्रशिक्षक लक्ष्मण राम कुशल राम मनोज कुमार प्रियांशु कुमार राहुल कुमार आवास गृह के प्रबंधक केदार सिंह कमल रावत गौरव कुमार कल्याण राम नरेंद्र कुमार मनोज हेम पन्त हरीश गोपाल बिष्ट नरेंद्र सिंह चंचल सिंह व छात्र-छात्राए उपस्थित रहे ।इस अवसर पर पर्यटक आवास गृह परिसर में क्षेत्र विकास अधिकारी जे पी टम्टा द्वारा पौधारोपण किया गया।

Advertisement