गाजर धास उन्मूलन सप्ताह का समापन समारोह
नैनीताल। कृषि विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट में गुरुवार को गाजर उन्मूलन सप्ताह का समापन समारोह किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम चौपड़ा, सरियाताल एवं दागढ की महिलाओं और हिमालय एकेडमी ज्योलीकोट के कक्षा 7 एवं 8 के विधार्थियों ने प्रतिभाग किया।
सप्ताह की शुरूआत में केन्द्र के प्रर्दशन प्रक्षेत्र पर वैज्ञानिकों एवं कर्मचारीयों ने गाजर घास को उखाड कर नष्ट किया। और हिमालय एकेडमी ज्योलीकोट तथा एक्सपेरीमेन्टल पब्लिक स्कूल, फत्ताबगर हल्द्वानी में विधार्थियों को गाजर घास की पहचान एवं उन्मूलन के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। समारोह में डा. कंचन नैनवाल ने हिमालय एकेडमी ज्योलीकोट के विजय विधार्थियों को पुरस्कृत किया।और डा. सुधा जुकारिया ने प्रतिभागी महिलाओं को शोभाकारी मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया। डा. बलवान सिंह ने गाजर धास से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी। साथ ही डा. शशि तिवारी ने महिलाओं को गाजर धास पहचानने के बारे मे प्रक्षेत्र भ्रमण में जानकारी दी। इस दौरान विमल कुमार शर्मा, दीप कुमार, कमला सत्यपाल, महिपाल चन्द्र लोहनी, गोविन्दी आदि मौजूद रहे।