मां नंदादेवी महोत्सव में ‘जीरो वेस्ट इवेंट’ की ओर कदम, नगर पालिका नैनीताल की सफाई व्यवस्था सराहनीय

नैनीताल l नगर पालिका परिषद, नैनीताल द्वारा आयोजित मां नंदादेवी महोत्सव मेला इस वर्ष 28 अगस्त से 5 सितंबर तक धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार मेले को ‘जीरो वेस्ट इवेंट’ के रूप में आयोजित करने की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने हेतु पालिका प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। मुख्य सफाई निरीक्षक सुनित कुमार एवं सैनिटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में पालिका की टीम और पर्यावरण मित्रों ने मेला ग्राउंड व पंडाल क्षेत्र में दुकानदारों से संपर्क कर उन्हें डोर-टू-डोर जाकर जागरूक किया कि वे दुकान के आगे या मैदान में कूड़ा न फेंकने।
पर्यावरण मित्रों की टीम न केवल दुकानों से कूड़ा नियमित रूप से एकत्र कर रही है, बल्कि यह सुनिश्चित भी कर रही है कि कूड़ा यत्र-तत्र न फैले। इसके अतिरिक्त, तीन पर्यावरण पर्यवेक्षक कमल स्नेवल, दिनेश एवं राम सिंह सफाई व्यवस्था की सतत निगरानी कर रहे हैं। नगर पालिका की इस प्रयास को आम जनता, व्यापारियों, समाजसेवियों एवं युवाओं द्वारा खूब सराहा जा रहा है। साफ-सुथरे मेले का अनुभव नंदा देवी महोत्सव को और भी आकर्षक एवं यादगार बना रहा है।

Advertisement