पिथौरागढ़ शहीद स्मारक एवम उल्का देवी मंदिर में चलाया सफाई अभियान
पिथौरागढ़ l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य एवं बच्चो द्वारा पिथौरागढ़ के शहीद स्मारक एवम उल्का देवी मंदिर परिसर के अंदर और चारो तरफ सफाई अभियान चलाया गया शहीद स्मारक के अंदर जाकर बच्चे भावुक हो गए
सोसायटी का 15 दिन का सफाई पखवाड़ा चल रहा है इसमें सोसायटी के बच्चे एवम सदस्य पिथौरागढ़ के पुरातन मंदिर धारे नौले पार्क एवम सरकारी कार्यालयों में सफाई अभियान चलाया जाएगा
सोसाइटी के संस्थापक अजय ओली जी ने कहा की पिथौरागढ़ के जितने भी परिवार है आप सभी लोगो से मेरा आग्रह है आप सभी लोग अपने आस पास की साफ सफाई में अपना अहम योगदान दे आजकल लगातार नगर निगम की लगातार कूड़े की गाड़ी हर वार्डो में चक्कर लगा रही है आप सभी लोग अपना कूड़ा नगर निगम की कूड़े वाली गाड़ी में जरूर डाले या कूड़ेदान में अपना कूड़ा डाले इससे शहर में गंदिगी नही फैलेगी और हम सभी लोगो का पिथौरागढ़ साफ और स्वच्छ रहेगा
सोसाइटी की बच्ची मंजू बोहरा ने बताया की जब भी आप लोग मंदिर में आते हो अपना कूड़ा मंदिर परिसर में ना डाले जितना भी कूड़ा होता है उसको डस्ट l बिन में डाले
बाद में सोसायटी के बच्चो ने शहीद स्मारक में देश भक्ति गीत गाकर आस पास आए हुए लोगो का मन मोह लिया
इस अभियान में गिरीश ओली प्रेमा सुतेरी मुस्कान लक्ष्मी मंजू प्रेमा एवम सोसायटी के बच्चे अहम भूमिक निभा रहे है