ओक पार्क के जंगल मै ग्रीन आर्मी द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान
Advertisement
नैनीताल l ग्रीन आर्मी की टीम द्वारा ओक पार्क में आज सफ़ाई अभियान चलाया गया l आज टीम द्वारा ओक पार्क में शराब कि बोतलें ओर चिप्स के पैकेट मोमो के रेपर निकाले गये यहा अभी भी भारी मात्रा मै कुड़ा फ़ेला हुआ है l सफाई अभियान के दौरान उन्होंने बताया कि जंगल मै गंदगी के बीच लोगों द्वारा भगवान कि मुर्ती फोटो फ़ेके मिले l हम आप लोगों से हर बार यही निवेदन करते है कि आप लोगों इस मुर्ती फोटो को किसी पानी के स्रोत के पास रखे ताकी वो गल जाये मिट्टी बन जाये ओर उसका अपमान भी ना हो l
आज के अभियान में ग्रीन आर्मी की टीम से
गोविंद प्रसाद तनुज आर्य सुरेश चन्द्रा ललित बिष्ट शूरवीर सिंह चौहान सुनिल कुमार तथा कुछ स्थानीय लोग आदि मोजूद रहे।
Advertisement
Advertisement