सफाई अभियान चलाया गया

नैनीताल l रविवार को भवाली रेंज के रामगढ अनुभाग अन्तर्गत कुलेटी बीट कम्पार्ट 24,कुलेटी के पास मोटर मार्ग के आस-पास से गागर रामगढ तक रामगढ मुक्तेस्वर के किनारे सफाई मिशन लाइफ स्टाइल पर्यावरण के लिये जीवन शेली के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिये जागरुकता/ सफाई की गयी l जिसमे सामाजिक कार्यकर्ता / जिला विधिक प्राधिकरण के पेरा लीगल एडवाईजर श्री धीरज शर्मा के साथ ही सभवाली रैज रामगढ अनुभाग के दीप जोशी डिप्टी रेंजर, तिर्लोक सिंह साही वन दरोगा, जगदीश चन्द्र जोशी वन दरोगा , गिरीश चंद्र, सुन्दर लाल, सँकर भगत भी रहे कूडे को एकत्र करवा कर नगर पालिका के कूडा वाहन मै डलवाया गया है साथ ही साफ सफाई के लिये जागरूक किया गया है l
Advertisement



Advertisement