बीमार भिक्षुक की गंदगी साफ कर अस्पताल में भर्ती कियागंदे कपड़ों में कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा था
नैनीताल। तल्लीताल पुलिस ने बीमार भिक्षुक को गंदगी साफ कर अस्पताल में भर्मी कराकर मानवता की मिशाल पेश की है। साथ ही बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कई दिनों से एक भिक्षुक गंदगी की हालत में तल्लीताल क्षेत्र में घूूम रहा था। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद चीता कांस्टेबल अमित गहलोत और राजकुमार कंबोज ने क्षेत्र में भिक्षुक को पकड़ लिया। भिक्षुक मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा था लेकिन वह बहुत शांत था। जिसके चलते उसके कपड़े और वह बहुत मैला हुआ था। जिसमें मक्खियां भिनभिना रही थी। पुलिस ने सबसे पहले भिक्षुक को तल्लीताल सुलभ शौंचालय में नहलाकर उसके कपड़े बदले। जिसके बाद उसके नाखुन और दाड़ी को काटे और उसको भर पेट खाना खिलाया। जिसके बाद उससे पूछताछ की । एसओ रमेश बोरा ने बताया कि सीएमओ से बात कर पुलिस ने व्यक्ति को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अमर बाबू बताया है साथ ही अपना घर मुरादाबाद बताया है। व्यक्ति के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।