कोर एसेंस लाइफ रूट फाउंडेशन द्वारा सफाई अभियान चलाया गया

नैनीताल l कोर एसेंस लाइफ रूट फाउंडेशन द्वारा शनिवार को हनुमान मंदिर डी एस बी कैम्पस के आसपास सुबह 9 बजे से सफाई अभियान चलाया गया, अभियान का नेतृत्व सारिका जोशी श्रीवास्तव द्वारा किया गया जंगल में भारी मात्रा मे भगवान की मूर्ति,विसर्जित सामाग्री के पैकेट ,प्लास्टिक की बोतले, 10 कट्टे केवल शराब की बोतले निकाली गई..सारिका द्वारा प्रेस के माध्यम से लोगों द्वारा शहर को स्वच्छ रखने और इसकी सुंदरता को बनाये रखने की अपील की गयी उन्होंने युवाओं को शहर को बचाने
की ज़िम्मेदारी खुद लेने एवं नैनीताल के निवासियों से अभियान मे भारी मात्रा मे जुड़ने का निवेदन किया .. टीम से जुड़े सदस्यों से अपने आस पास के लोगों को जागरुक करने एंव कूड़ा खुले मे ना फेंकने और सैलानियों को भी जागरूक करने की अपील भी कि गई । अभियान में अंचल पंत,गोपाल रावत,भारत सिंह मेहरा,ज्योति दुर्गापाल,ममता जोशी , प्रियांशु प्रसाद,
गीताजंली चंद,सोनिया पांडेय हिमांशी,शिवानी,किरन,सुरेंद्र बाबु लाल, ख्याति बिष्ट,आरती बिष्ट ,दिया, बीना बसेरा ,गुलराना,रमेश चंद्रा आर्मी एनसीसी के 15 कैडेट प्रेस मेंबर नगरपालिका से कूडे के निस्तारण के लिए अंशुल राही अमन कुमार एवं कुछ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।