नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल द्वारा आज “संविधान दिवस” के अवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए,पार्टी कार्यालय, तल्लीताल में गोष्ठी का आयोजन किया

नैनीताल l नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल द्वारा आज “संविधान दिवस” के अवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ
देते हुए,पार्टी कार्यालय, तल्लीताल में गोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि भारत के सर्वोच्च विधान “भारतीय संविधान के स्वीकृति दिवस” पर उन सभी निर्माताओं एवं सहयोगकर्ताओं का नमन करते हैं जिन्होंने हमें न्याय, सत्यता, स्वतंत्रता, समता एवं बंधुत्व जैसे अमूल्य मूल्य प्रदान किए।इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने
संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए एक समतामूलक, न्यायपूर्ण और सशक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वरि.कांग्रेसी सुरेश चंद्रा,नगर वरि.उपाध्यक्ष पप्पू कर्नाटक, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष नासिर खाँ, उपसचिव शैलू उप्रेती, नगर महामंत्री कैलाश अधिकारी, नगर सचिव बंटू आर्या, छात्रसंघ महासचिव आयुष कुमार,जिला उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस ललित सिंह बोरा, बलवंत सिंह चमियाल,विनोद सिंह परिहार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement