सी .आर.एस.टी इंटर कॉलेज नैनीताल में धूमधाम से मनाया गया बाल- दिवस

नैनीताल l सी आर एस टी इंटर कॉलेज में बाल- दिवस छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ एस. एस बिष्ट द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्रों पर माल्यारपण कर छात्रों को बाल -दिवस मनाने की विस्तृत जानकारी दी गयी।
छात्रों के लिये म्युजिकाल चेयर रेस, हाउजी, चम्मच रेस, आदि का आयोजन किया गया तथा पुरस्कार वितरित किये गए। इस अवसर पर गणेश g दुत्त लोहनी, ललित सिंह जीना, डॉ गौरव भाकूनी, राजेश कुमार मनीष साह रितेश साह, तारा जोशी , गीता बिष्ट, गौतम साह , हिमांशु जोशी, विपिन चंद्रा आदि उपस्थित थे

Advertisement