धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
नैनीताल l सी आर एस टी इंटर कॉलेज नैनीताल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे द्वारा बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की विधिवत शुरूवाद की गई। कक्षा 12 के छात्र सरफराज तथा कमल बिष्ट द्वारा चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए, बच्चों के प्रति उनके प्रेम की विभिन्न कहानियां सुनाई
तत्पश्चात डॉ एस एस बिष्ट तथा शैलेंद्र चौधरी के निर्देशन में छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें फन रेस, बैलून रेस,चम्मच रेस, म्यूज़िकल चेयर आदि शामिल थे।विद्यालय में आहूत की गईं निबंध प्रतियोगिता जो कि कक्षा 11 तथा 12 के लिए अयोजित की गईं थीं,जिनमें कक्षा 11 के अजय सिंह प्रथम। लक्की कोहली द्वितीय, मनीष आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 12 के सरफराज प्रथम, संदीप कुमार आर्या द्वितीय, अभिषेक तृतीय रहे। कक्षा 11 के लिए शीर्षक
नैनीताल में स्वच्छता तथा कक्षा 12 के लिए शीर्षक उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस था । इस अवसर पर ललित सिंह जीना, गणेशा दत्त लोहनी, रितेश साह, मनीष साह, राजेश कुमार, राजेश लाल, तारा जोशी, गीता बिष्ट, हिमांशु जोशी, लता जोशी आदि शामिल थे। संचालन डॉ एस एस बिष्ट तथा शैलेंद्र चौधरी ने किया।